ऋषिकेश: कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने एक महिला सहित नशे के तीन सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. नशे के सौदागरों से पुलिस ने 27 पेटी शराब और 6.05 ग्राम स्मैक बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के अनुसार एसओजी की टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि रानीपोखरी की ओर से एक कार शराब भरकर ऋषिकेश की ओर आ रही है. सूचना मिलते ही इंद्रमणि बडोनी चौक के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने संबंधित कार को चेकिंग के लिए रोक लिया. तलाशी लेने पर कार से पुलिस ने 15 पेटी शराब बरामद की. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक अभिलाष कुमार पुत्र राजेंद्र लाल हाल निवासी देहरादून मूलनिवासी रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-सीएम धामी के PRO का एसएसपी को लिखा लेटर वायरल, CM ने किया बर्खास्त, जांच के आदेश