देहरादून: यात्रा सीजन में गंगा घाटों के किनारे तीर्थयात्रियों का सामान, कपड़े और पैसे चोरी करने वाले अंतरराज्यीय (बारुआर जाति) गिरोह का ऋषिकेश पुलिस ने पर्दाफाश किया है. ऋषिकेश पुलिस ने इस गिरोह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया.
देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस गिरोह की दो वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों के पास चोरी के 17 मोबाइल और एक लाख रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य गंगा घाटों के किनारे लोगों को अपनी बातों में फंसाकर पहले उनका ध्यान भटकाते थे और फिर उनके माल पर हाथ साफ कर लिया करते थे. पुलिस अभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
पढ़ें-श्रद्धालु गंगा में लगा रहा था डूबकी, तभी चोर ने कपड़ों और 50 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया
ऐसे गिरफ्त में आया गिरोह: देहरादून एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 24 अप्रैल को ऋषिकेश कोतवाली में पंकज गुप्ता ने तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह त्रिवेणी घाट पर गंगा जी में स्नान कर रहे थे. उन्होंने अपने कपड़े वहीं किनारे पर रखे थे, जिन पर किसी अज्ञात व्यक्ति हाथ साफ कर दिया. कपड़ों के साथ चोर पंकज गुप्ता के 50 हजार रुपए और अन्य दस्तावेज भी लेकर गया.