ऋषिकेश:देहरादून में ज्वैलर को गोली मारकर हुई लूट की घटना के बाद ऋषिकेश पुलिस अलर्ट हो गई है. ऋषिकेश पुलिस ने शहर भर में कड़ा पहरा किया हुआ है. ज्वैलर्स, बैंक और मोबाइल की दुकानों के साथ अन्य प्रतिष्ठानों की पुलिस दिन-रात निगरानी कर रही है. इस संबंध में इंस्पेक्टर रितेश शाह ने पुलिसकर्मियों को कोतवाली में ब्रीफ किया. साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों को शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. मुखबिरों को भी अलर्ट पर रखने के लिए कहा है. इस घटना के बाद चीता पुलिस की टीम में भी फेरबदल किया गया है.
पढ़ें:राफेल निर्माता ने पूरा नहीं किया वादा, समीक्षा करे रक्षा मंत्रालय : कैग रिपोर्ट
इंस्पेक्टर ने बताया कि चीता पुलिस पर अब तेज तर्रार पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. जो लगातार शहर में गश्त करते रहेंगे. ज्वैलर्स संचालकों को दुकान बंद करने के दौरान चौकस रहने के लिए कहा गया है.
दरअसल, बीते 22 सितंबर को देहरादून के थाना पटेल नगर के अंतर्गत आने वाले ब्लेसिंग फॉर्म के निकट सर्राफा व्यापारी पर फायरिंग कर बदमाशों ने ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया था. चंद्रबनी इलाके में रहने वाला सर्राफा व्यापारी सोपिकुल जीएमएस रोड पर दुकान है. देर शाम जब ज्वेलर अपनी दुकान बंद कर इंदिरेश हॉस्पिटल के पीछे ब्लेसिंग फार्म की तरफ से घर जा रहे थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने बंदूक के बल पर सर्राफा व्यापारी को रोका और उनका बैग छीनने का प्रयास किया. सर्राफा व्यापारी ने बैग को नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने गोली मारकर बैग लूटा और फरार हो गए थे.देहरादून पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.