उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: फास्ट-फूड शॉप के शटर से लिपटा था अजगर, देखते ही उड़े लोगों के होश - Rishikesh Python News

वीरभद्र रोड स्थित एक दुकान के शटर में विशालकाल अजगर घुस गया. अजगर देखकर लोगों के होश उड़ गए. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया.

Rishikesh News
दुकान में घुसा 12 फीट का अजगर

By

Published : Aug 28, 2020, 7:54 AM IST

ऋषिकेश: शहर केवीरभद्र रोड स्थित एक दुकान के शटर में विशालकाल अजगर घुस गया. अजगर देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

ऋषिकेश के एक फास्ट-फूड की दुकान को खोलने के लिए दुकान स्वामी जैसे ही पहुंचा, तभी दुकान के शटर में घुसे एक विशालकाय अजगर को देख उसके होश उड़ गए. दुकान स्वामी ने अजगर की सूचना तत्काल वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया.

पढ़ें-रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग

वनकर्मी कमल सिंह ने बताया कि अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट है और यह अजगर काफी खतरनाक भी है. बता दें कि इन दिनों बरसात का मौसम होने की वजह से लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में सांप निकलने का सिलसिला जारी है. हालांकि वन विभाग ने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए एक अलग से टीम गठित की हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details