उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गुलदार आतंक: बंद पड़ी फैक्ट्री को बनाया घर, विधानसभा अध्यक्ष ने दिये तुरंत एक्शन के निर्देश - guldar in rishikesh

ऋषिकेश में आवास विकास और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुलदार के आतंक की मिल रही शिकायत पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. अग्रवाल ने डीएफओ को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए हैं.

prem chandra agrawal in rishkesh
ऋषिकेश में प्रेमचंद्र अग्रवाल

By

Published : Jan 1, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 3:17 PM IST

ऋषिकेश:आवास विकास क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग भयभीत होकर घरों में कैद होने को मजबूर है. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए आज विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वन अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम को लेकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही कई सालों से बंद पड़े स्टेडियम फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया. प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएफओ राजीव धीमान को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए.

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया दौरा

इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुलदार के आतंक की समस्या से प्रेमचंद अग्रवाल को अवगत कराया. लोगों ने कहा कि यहां कुछ दिनों से गुलदार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. कई सालों से बंद स्टेडियम फैक्ट्री में बड़ी झाड़ियां हो चुकी हैं. कई वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर बने भवन भी खंडहर हो चुके हैं. यही कारण है कि गुलदार ने इस स्थान को अपने परिवार का आशियाना बनाया हुआ है. अब फैक्ट्री में उगी झाड़ी की सफाई के लिए बजट के साथ-साथ सीज हुई फैक्ट्री में सफाई के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की बात की जा रही है.

ये भी पढ़े: CAA को लेकर बीजेपी का मास्टर प्लान तैयार, 15 जनवरी तक रखा टारगेट

वहीं, मौके पर पहुंचे डीएफओ राजीव धीमान ने बताया कि गुलदार ने अपने रहने का अड्डा कई सालों से बंद फैक्ट्री के खंडहर में बनाया हुआ है, जिसके अंदर झाड़ी की सफाई के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी. वन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में पिंजरे लगा दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 1, 2020, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details