ऋषिकेश:आवास विकास क्षेत्र के आसपास पिछले कुछ महीनों से गुलदार का आतंक मचा हुआ है, जिसके कारण वहां रहने वाले लोग भयभीत होकर घरों में कैद होने को मजबूर है. स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए आज विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वन अधिकारियों और प्रशासन की संयुक्त टीम को लेकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, साथ ही कई सालों से बंद पड़े स्टेडियम फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया. प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएफओ राजीव धीमान को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने गुलदार के आतंक की समस्या से प्रेमचंद अग्रवाल को अवगत कराया. लोगों ने कहा कि यहां कुछ दिनों से गुलदार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. कई सालों से बंद स्टेडियम फैक्ट्री में बड़ी झाड़ियां हो चुकी हैं. कई वर्षों से बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर बने भवन भी खंडहर हो चुके हैं. यही कारण है कि गुलदार ने इस स्थान को अपने परिवार का आशियाना बनाया हुआ है. अब फैक्ट्री में उगी झाड़ी की सफाई के लिए बजट के साथ-साथ सीज हुई फैक्ट्री में सफाई के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की बात की जा रही है.