ऋषिकेश:परमार्थ गंगा तट पर गंगा आरती में हिन्दी सीरियल 'बेहद 2' की नायिका जेनिफर विंगेट और स्टार कास्ट टीम ने भाग लिया. साथ ही इस सीरियल के कुछ दृश्यों को परमार्थ गंगा तट पर फिल्माया गया. इस मौके पर जेनिफर विंगेट ने कहा कि इस सीरियल की शूटिंग उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हुई है. उन्हें यहां की खूबसूरती और प्रकृति के खजाने को देखने का मौका मिला, वास्तव में उत्तराखंड धरती पर स्वर्ग है
इस मौके पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज के युग में सिनेमा और सीरियलों ने अत्यधिक लोकप्रियता और सफलता पायी है. सिनेमा और सीरियलों के माध्यम से मनोरंजन के साथ भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करना श्रेष्ठ कार्य है. उन्होंने कहा कि समाज में चरित्र, नैतिकता और सदाचार को बढ़ावा देने के लिये श्रेष्ठ कथानकों को दिखाया जाना आवश्यक है.
पढ़ें-देवभूमि में आयोजित किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय हरित ऊर्जा सम्मेलन, कई देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
सीरियलों के माध्यम से भारत की बहुआयामी संस्कृति के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाए तो समाज में अद्भुत परिवर्तन हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिनेमा हमारी उत्कृष्ट सभ्यता और संस्कृति के प्रचार का माध्यम बन सकता है. सिनेमा के साथ देश का जनमानस गहराई से जुड़ा हुआ है ऐसे में बच्चों और युवाओं को क्या दिखाया जाना इस पर चिंतन किया जाना बेहद जरूरी है.
'बेहद 2' की नायिका जेनिफर विंगेट ने कहा कि इस सीरियल की शूटिंग उत्तराखंड के अनेक स्थानों पर हुई है. उन्हें यहां की खूबसूरती और प्रकृति के खजाने को देखने का मौका मिला. वास्तव में उत्तराखंड धरती पर स्वर्ग है और तीर्थ नगरी स्थित परमार्थ निकेतन उस स्वर्ग का प्रवेश द्वार है. जहां लोगों को अद्भुत शान्ति का अनुभव होता है.