उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन की सड़क बदहाल, लोगों ने कहा- 'राष्ट्रीय भोजन पाचक मार्ग' - रेलवे स्टेशन

ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाली सड़क खस्ताहाल हो गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों और कांग्रेसी पार्षदों ने रेलवे स्टेशन के सामने बंद सड़क को खुलवाने और नए रेलवे फीडर मार्ग की मरम्मत के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया है.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Sep 16, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 12:07 PM IST

ऋषिकेश:योगनगरी ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन के पास से गुजरने वाली सड़क की हालत बद से बदतर (railway station is in poor condition) हो चुकी है. कई बार लोग यहां पर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. यही कारण है कि आज कांग्रेसी पार्षदों, अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों के द्वारा पुराने रेलवे स्टेशन के सामने बंद सड़क को खुलवाने और नए रेलवे फीडर मार्ग की मरमत के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया गया. इस संबंध में शहरी विकास मंत्री ने भी डीआरएम को फोन पर निर्देशित किया है.

सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर तहसील पहुंचे. पार्षद राकेश सिंह ने कहा की रेलवे स्टेशन के समीप कुंभ मेले के दौरान यह नया डायवर्जन मार्ग बनाया गया था, लेकिन इस मार्ग की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा हुआ है. इस मार्ग पर प्रत्येक दिन शहर वासियों, यात्रियों, ऐम्स जाने वाले एंबुलेंस मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

वहीं, दोपहिया वाहन वाले रोज गिरकर चोटिल होते हैं लेकिन सरकार और प्रशासन के लोग इस सड़क पर आंखों में पट्टी बांधकर चलते हैं. उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष में तीन बार इस सड़क की मरम्मत हो चुकी हैं लेकिन शायद यह सड़क कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई. इसलिए जबतक इस मार्ग की मरमत नहीं हो जाती, तबतक जिलाधिकारी शीघ्र पुराने मार्ग को खोलने के लिए रेलवे को आदेशित करें. ताकि इस सड़क पर चलने वाले आम जनमानस की जान बच सकें. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने कहा कि हमारे जिम्मेदार नेताओं को अपनी चुनाव की चिंता एव अपने कामों चिंता रहती है लेकिन जन सुविधाओं पर इनका ध्यान नहीं है.
पढ़ें-भारी बारिश के अलर्ट के बाद रोकी गई केदारनाथ की पैदल यात्रा, सोनप्रयाग गौरीकुंड में रुके यात्री

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने क्षतिग्रस्त पुराना रेलवे मार्ग को बनाने के लिए डीआरएम मुरादाबाद को फोन पर निर्देश दिए हैं. मंत्री ने जल्द उनसे ऋषिकेश पहुंचकर क्षतिग्रस्त मार्ग का मुआयना करने को भी कहा. मंत्री ने पुराना रेलवे मार्ग से ऋषिकेश से देहरादून जाते वक्त मौके पर उतरकर मुरादाबाद डिवीजन के उच्चधिकारी डीआरएम अजय नंदन से दूरभाष पर वार्ता की. मंत्री ने डीआरएम अजय नंदन को मौके से ही क्षतिग्रस्त मार्ग की वास्तविक स्थिति बताई.

Last Updated : Sep 19, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details