उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, कल से खुलेंगे पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट - ऋषिकेश नीलकंठ महादेव

नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट 1 सितंबर यानी कल से सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खोले जाएंगे. इस दौरान श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे.

ऋषिकेश
नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट

By

Published : Aug 31, 2020, 4:11 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च से जारी हुए लॉकडाउन के कारण बन्द नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं. पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट 1 सितंबर यानी कल से सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खोले जाएंगे. जिसमें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट खुलेंगे

शिव भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है. यमकेश्वर के मणिकूट पर्वत स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट 1 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए खोले जा रहे हैं, इसको लेकर आज नीलकंठ महादेव मंदिर समिति टैक्सी यूनियन और व्यापारियों के साथ संयुक्त रूप से चर्चा हुई. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. दरअसल, 22 मार्च के बाद से लगातार नीलकंठ महादेव मंदिर के कपाट बंद है. लगभग 4 माह बाद एक बार फिर मंदिर के कपाट खोले जा रहे हैं. अब श्रद्धालु नीलकंठ महादेव मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़े:हरिद्वारः मंदिर को तोड़ने पहुंची प्रशासन की टीम को झेलना पड़ा विरोध, लोगों ने की नारेबाजी

नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत शिवानंद गिरि ने बताया कि 1 सितंबर से सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. इस दौरान श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, उन्होंने बताया कि मंदिर में प्रवेश करने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके साथ ही मंदिर में जल, बेलपत्र, सूखा प्रसाद और फल के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की वस्तु नहीं चढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details