ऋषिकेश: तीर्थनगरी में कुछ महीने पहले नगर निगम ने चंद्रभागा नदी पर अतिक्रमण की जद में झोपड़ियों को हटाया था. इसके बाद भी नदी किनारे तटबंध पर बसा अतिक्रमण नहीं हट पाया था. जिसको हटाने के लिए नगर निगम, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और पुलिस विभाग की टास्क फोर्स तैयार हो रही है. जो तटबंध पर हुए अतिक्रमण को हटाएगी.
कुछ महीनों पहले NGT के आदेश का हवाला देते हुए नगर निगम ऋषिकेश ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसी झोपड़ियों को हटा दिया था. लेकिन नदी के किनारे पर तटबंध पर अतिक्रमण कर पक्के निर्माण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसको लेकर निगम पर कई सवाल भी खड़े हुए थे. अब नगर निगम चंद्रभागा नदी के किनारे तटबंध पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने जा रहा है, जिसके लिए टास्क फोर्स गठित की गई है.