ऋषिकेश: तीर्थ नगरी में प्रतिबंधित होने के बावजूद भी धड़ल्ले से प्लास्टिक का कारोबार चल रहा है. ऐसे में नगर निगम की टीम ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो प्रतिष्ठानों से कई कुंतल पॉलीथिन और थर्माकोल के डिस्पोजल सामान जब्त किया है.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में पॉलीथिन और थर्माकोल निर्मित उत्पादों के इस्तेमाल में प्रतिबंध है. बावजूद इसके न तो स्थानीय व्यापारी इसका पालन करते दिख रहे हैं और न ही नगर निगम ही इस पाबंदी को कायम कराता नजर आ रहा है. इसकी तस्दीक शहर में हुई छापेमारी के दौरान हुई. जहां दो व्यापारियों के यहां से कई कुंतल पॉलिथीन और थर्माकोल निर्मित उत्पादों मिले हैं.