ऋषिकेशःत्योहारी सीजन के मद्देनजर फुटपाथ पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पहले दिन कई जगहों पर अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम का दुकानदारों ने विरोध भी किया. विरोध के बावजूद टीम ने अतिक्रमण का सामान जब्त किया. इतना ही नहीं टीम के आगे बढ़ते ही फिर से दुकान सजते नजर भी आए.
मंगलवार को नगर निगम की टीम घाट रोड, मुखर्जी रोड और आसपास के सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची. अतिक्रमण की कार्रवाई को होते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने सड़कों पर रखे अपने सामान को दुकानों के अंदर रख जब्त होने से बचाया. जबकि, फुटपाथ पर कब्जा कर बैठे अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम की टीम ने जमकर गाज गिराई. कई दुकानदारों का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. इस दौरान दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध भी किया.
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई. ये भी पढ़ेंःनिर्माण में ढिलाई पर इंजीनियर को कोतवाली ले गए व्यापारी, फ्लाईओवर के नीचे सजाए कुर्सी-मेज
टीम के आगे बढ़ते ही सड़कों पर फिर सजे दुकानःदुकानदारों का आरोप लगाया कि त्योहार के नाम पर उनके रोजगार उजाड़े जा रहे हैं. 2 साल से कोरोना वायरस की वजह से काम धंधा मंदा पड़ा हुआ है. अब त्योहार के समय थोड़ी सी काम की उम्मीद जगी है तो अधिकारी अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न कर रहे हैं. दोपहर तक चली कार्रवाई के दौरान कई जगह दुकानदारों के साथ नगर निगम की नोकझोंक भी देखने को मिली. खास बात यह रही कि बड़े दुकानदारों ने कार्रवाई के दौरान तो अपना सामान दुकानों के अंदर रख लिया, लेकिन टीम के जाते ही फिर से सड़कों पर अतिक्रमण कर अपना सामान सजा लिया.
ये भी पढ़ेंःजन संवाद कार्यक्रम में SSP के सामने उठे कई मुद्दे, पार्किंग और नशा रहे मुख्य
बैठक में एसपी देहात से मिलाई थी हां में हांःखास बात यह है कि कुछ दिन पहले जन समस्याओं को सुनने पहुंचे एसपी देहात ने अतिक्रमण खुद हटाने की गुजारिश दुकानदारों से की थी. चेतावनी भी दी थी यदि अतिक्रमण स्वयं से नहीं हटाया गया तो कार्रवाई भी होनी लाजमी है. ऐसे में दुकानदार सहयोग करें. मौके पर व्यापारी नेताओं ने एसपी देहात को पूरा सहयोग देने का दावा भी किया था. आज हुई अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान जो विरोध देखने को मिला है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि बैठकों में किए जाने वाले दावे केवल बैठक तक ही सीमित है.