ऋषिकेश:बिना दस्तावेजों के ही ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों ने गौशाला बनाने के लिए विस्थापित कॉलोनी में एक खाली भूखंड को अपना बताते हुए बुलडोजर चला दिया. मामला विस्थापित कॉलोनी के लोगों के संज्ञान में आया तो वह भड़क उठे. उन्होंने बुलडोजर को रोकते हुए नगर निगम के अधिकारियों से सवाल जवाब किए. लिखित आदेश नहीं होने की वजह से नगर निगम को बुलडोजर रोकना पड़ा. इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम में अधिशासी अभियंता का घेराव किया.
6 दिसंबर मंगलवार को नगर निगम में अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल का विस्थापित कॉलोनी के भूमि के दावेदारों ने घेराव किया. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी बिना जानकारी के विस्थापितों की जमीन पर अवैध रूप से बुलडोजर चला रहे हैं. ऐसे में नगर निगम सवालों के घेरे में है. वहीं, भूमि स्वामी रजत नारंग का कहना है कि जिस भूमि पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया उस जमीन का मामला कोर्ट में चल रहा है. बिना जानकारी के नगर निगम विस्थापितों की भूमि पर बुलडोजर चला रहा है.
ये भी पढ़ेंः पांच ठेकेदार भी नहीं बना पाए रिखणीखाल का पॉलीटेक्निक, 10 साल से है इंतजार