उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के लिए ऋषिकेश नगर निगम में लगाया गया शिविर, 70 लोगों ने बनवाए कार्ड - ऋषिकेश में आयुष्मान कैंप

आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इसके चलते ऋषिकेश नगर निगम में आयुष्मान कार्ड के लिए शिविर को लगाया गया.

rishikesh
आयुष्मान योजना के लिए शिविर.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:36 AM IST

ऋषिकेश: आयुष्मान योजना कार्ड को बनाने के लिए ऋषिकेश नगर निगम में शिविर लगाया गया है. ये कैंप 25 जनवरी तक नगर निगम में ही लगेगा. इसके साथ ही इस कैंप के पहले दिन में ही 70 लोगों के कार्ड बनाए गए. इस कैंप को लगाने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ देना है.

ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बताया कि सभी लोगों के अटल आयुष्मान योजना कार्ड आसानी से नहीं बन पा रहे थे, जिस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. ऋषिकेश नगर निगम में आयुष्मान योजना कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाया गया है. ये कैंप 25 जनवरी तक निरंतर चलेगा साथ ही शिविर में पांच काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं.

आयुष्मान योजना के लिए शिविर.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड क्रांति दल ने की भूख हड़ताल, मांगों को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

नगर आयुक्त ने बताया कि पहले आधार कार्ड पर आयुष्मान कार्ड बनने में दिक्कत आ रही थी. यही कारण है कि अब इस शिविर के जरिए लोग आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. शिविर के पहले दिन ही 70 लोगों कार्ड बनवाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details