ऋषिकेश: आयुष्मान योजना कार्ड को बनाने के लिए ऋषिकेश नगर निगम में शिविर लगाया गया है. ये कैंप 25 जनवरी तक नगर निगम में ही लगेगा. इसके साथ ही इस कैंप के पहले दिन में ही 70 लोगों के कार्ड बनाए गए. इस कैंप को लगाने का उद्देश्य लोगों को ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ देना है.
ऋषिकेश नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्यूरियाल ने बताया कि सभी लोगों के अटल आयुष्मान योजना कार्ड आसानी से नहीं बन पा रहे थे, जिस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था. ऋषिकेश नगर निगम में आयुष्मान योजना कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाया गया है. ये कैंप 25 जनवरी तक निरंतर चलेगा साथ ही शिविर में पांच काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर लोगों के कार्ड बनाए जा रहे हैं.