ऋषिकेशः नगर निगम में कार्यरत कई आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बीते तीन महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने वेतन भुगतान को लेकर मेयर अनिता ममगाईं से मुलाकात की. मेयर ने जल्द वेतन भुगतान का आश्वासन दिया. वहीं, आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया है.
नगर निगम के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन. बता दें कि ऋषिकेश नगर निगम में 90 से ज्यादा आउटसोर्सिंग कर्मचारी तैनात हैं. जिसमें ज्यादातर सफाई कर्मचारी हैं. जिन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. जिस कारण कर्मचारी भुखमरी की कगार पर आ गए थे. वेतन ना मिलने से परेशान कर्मचारियों ने आज नगर निगम में कार्य बहिष्कार कर आंदोलन करने की योजना बनाई थी, लेकिन मेयर अनीता ममगाईं के आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मौसम बदलते ही 'डराने' लगा डायरिया और संक्रामक रोग, डॉक्टरों ने बचाव के दिए ये टिप्स
मेयर अनीता ममगाईं ने बताया कि कर्मचारियों की मांग जायज है. वेतन ना मिलने के कारण सभी कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कर्मचारियों की मांग पर आउटसोर्सिंग के ठेकेदार और सफाई कर्मचारियों को बुलाकर वार्ता की गई है. जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी ने 6 तारीख के भीतर सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान करने की बात कही है.
वहीं, मेयर ने कहा कि इस साल आउटसोर्सिंग कंपनी का ठेका समाप्त हो रहा है. इसके लिए नए तरीके से आउटसोर्सिंग कंपनी के टेंडर किए जाएंगे. जिसमें साफतौर पर निर्देश दिया जाएगा कि आउटसोर्सिंग कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों को 7 तारीख के भीतर वेतन का भुगतान करें. ऐसा नहीं करने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा.