ऋषिकेश: शहर के बीचोबीच हीरालाल मार्ग स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरा निस्तारण के लिए लगाई गई मशीनों का शुभारंभ नगर निगम की महापौर अनीता ममगाई ने किया. उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी एक साल के अंदर कूड़े का पहाड़ शहर वासियों को नजर नहीं आएंगे. साथ ही इस ट्रेंचिंग ग्राउंड के आसपास रहने वाले लोगों को बदबू से भी निजात मिल जाएगी.
नगर निगम की महापौर अनिता ममगाई ने कूड़ा निस्तारण योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में उनके घोषणापत्र में सबसे पहला बिंदु ही डंपिंग ग्राउंड से कचरे को साफ करना था. जिस पर वह खरा उतरने का प्रयास कर रही हैं. हाईटेक टेक्नोलॉजी कि इन मशीनों द्वारा लगभग एक साल के अंदर कचरे का निस्तारण कर दिया जाएगा.