उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश नगर निगम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ शुरू किया अभियान - ऋषिकेश न्यूज

पूरी दुनिया में हर मिनट पेयजल से भरी 10 लाख प्लास्टिक बोतलें खरीदी जाती हैं. इन बोतलों का ज़्यादातर और कोई इस्तेमाल नहीं होता. सिंगल यूज़ वाले प्लास्टिक बैग्स के बारे में आंकड़ा ये है कि हर साल दुनिया भर में 5 ट्रिलियन ऐसे बैग्स इस्तेमाल किए जाते हैं.

ऋषिकेश नगर निगम

By

Published : Sep 12, 2019, 7:57 AM IST

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वन टाइम यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने की मुहिम को ऋषिकेश नगर निगम ने आगे बढ़ाने के फैसला लिया है. नगर निगम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 2 अक्टूबर तक वन टाइम यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाएगा.

हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक यानी एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाने वाली डिस्पोजेबल प्लास्टिक के आदी हो चुके हैं. हमारी इस बुरी आदत का सबसे ज़्यादा नुकसान प्रकृति को हो रहा है यानी हमारा ही जीवन संकट में है. यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह 2 अक्टूबर तक अपने घरों, दफ्तरों को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर लें.

पढ़ें- कैलाश मानसरोवर यात्रा: शिव भक्तों का आखिरी जत्था पहुंचा हल्द्वानी, जवानों का किया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद ऋषिकेश नगर निगम प्लास्टिक की उन सभी चीचों के खिलाफ अभियान चलाएगा, जो एक बार इस्तेमाल किए जाने के बाद फेंक दिए जाते हैं. हालांकि, नगर निगम प्लास्टिक के खिलाफ समय पर अभियान चलाता रहता है. बावजूद उसके लोग प्लास्टिक से बने पॉलिथीन समेत अन्य वस्तुओं को उपयोग करते है. जिससे वातावरण प्रदूषित होता है.

सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि ऋषिकेश में बुधवार से लेकर 2 अक्टूबर तक वन टाइम यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत ऋषिकेश को प्लास्टिक मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए नगर निगम की कई टीमें गठित की जाएंगी, जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वहीं इस अभियान में स्थानीय लोग और स्वयंसेवी संस्था भी भाग ले सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details