उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिना कोरम पूरा हुए ही बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पास, पार्षदों ने दी चेतावनी - Municipal corporation board meeting in Rishikesh

ऋषिकेश में बिना कोरम पूरा हुए ही बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पास कर दिये गये. जिसके बाद पार्षदों ने इसे गलत करार दिया है.

Rishikesh Municipal Corporation Board meeting held without Enough councilors
बिना कोरम पूरा हुए ही बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पास

By

Published : Mar 21, 2021, 7:52 PM IST

ऋषिकेश: रविवार को नगर निगम बोर्ड की बैठक में आधे से ज्यादा निर्वाचित पार्षद नदारद दिखे. इनमें विपक्षी नहीं, बल्कि भाजपा के पार्षद भी शामिल हैं. निर्धारित बहुमत न होने के बावजूद सिर्फ बोर्ड बैठक आयोजित ही नहीं की गई, उसमें वित्तीय वर्ष 2020-21 खर्च और नए वार्षिक बजट को पास भी कर दिया गया.

बिना कोरम पूरा हुए ही बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पास
नगर निगम सभागार में बोर्ड बैठक आयोजित हुई तो उसमें भाजपा के ही कई पार्षदों के नहीं होने पर कई तरह की चर्चाएं हुई. पर्याप्त बहुमत नहीं होने के बावजूद बैठक को शुरू किया गय. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2020-21 में खर्च हुए बजट को सदन में रखा गया. इस पर काफी चर्चा और सवाल-जवाब के बाद मौजूद करीब 17 पार्षदों ने पारित कर दिया. नए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए लगभग 49 करोड़ अनुमानित बजट को लेकर भी सदन में चर्चा हुई. इस बजट पर भी मुहर लगा दी गई.

पढ़ें-हरिद्वार पहुंचे CM तीरथ, ₹130 करोड़ लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण

यही नहीं, बैठक में पार्षदों के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव पर चर्चा के साथ ही उन्हें पारित भी किया गया. दिलचस्प बात यह है कि इसमें गैर मौजूद पार्षदों के सभी प्रस्तावों को छोड़ दिया गया. यह कहा गया कि इन प्रस्ताव को अगली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा. पार्षद शिवकुमार गौतम ने बताया कि यह बोर्ड बैठक पूरी तरह से है. इसकी शिकायत डीएम और कमिश्नर से की जाएगी. जरूरत पड़ी, तो इस मामले में हाईकोर्ट तक की शरण ली जाएगी.

पढ़ें-मसूरी में खाई में गिरने से बची कार, पेड़ ने बचाई लोगों की जान

इसपर नगर आयुक्त ने सदन की अध्यक्ष बोर्ड बैठक को स्थगित करती है. उस स्थगन की सूचना सभी को दे दी जाती है. इस बाबत 15 मार्च को हुई बोर्ड बैठक में पहले ही सभी सभासद को जानकारी दी गई थी. निर्धारित तिथि पर कोई पार्षद नहीं आता है, तो एक्ट में प्रावधान है कि जितने लोग मौजूद हैं, उसके मुताबिक सदन को चलाया जा सकता है. इसमें बहुमत का कोई औचित्य नहीं रह जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details