उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट के लिए विधायक ने दिए ₹10 लाख - विधानसभा अध्यक्ष ने किया जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चोपड़ा फार्म में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Apr 20, 2021, 7:24 PM IST

ऋषिकेशःदेहरादून के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के खदरी ग्राम स्थित चोपड़ा फार्म में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जनता मिलन में विस अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन आंतरिक मोटर मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे.

चोपड़ा फार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. साथ ही मौके उन समस्याओं का निराकरण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सीट का जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहता, उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमेशा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया है और जनता का हित ही सर्वोपरि है.

ये भी पढ़ेंः मछली पालन से युवाओं ने बदली किस्मत, बागेश्वर में 450 लोग व्यवसाय से जुड़े

विस. अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोटर मार्गों का जाल बिछा हुआ है. शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों के कार्य धरातल पर हो रहे हैं. विद्युत आपूर्ति, बंचिंग केबल, पुराने विद्युत पोलों को बदलने का काम लगातार जारी है. हर घर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का कार्य प्रगति पर है. ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र ही सीवरेज का काम भी शुरू होगा, ताकि स्थानीय नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details