ऋषिकेशःदेहरादून के ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के खदरी ग्राम स्थित चोपड़ा फार्म में मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. जनता मिलन में विस अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के अंतर्गत निर्माणाधीन आंतरिक मोटर मार्गों में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास के लिए धन की कमी नहीं होने देंगे.
चोपड़ा फार्म में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं. साथ ही मौके उन समस्याओं का निराकरण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा सीट का जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहता, उन्हें शामिल नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमेशा जन भावनाओं के अनुरूप कार्य किया है और जनता का हित ही सर्वोपरि है.