ऋषिकेश:मेयर अनीता ममगाई नगर निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को लेकर शिवाजी नगर में निरीक्षण करने पहुंची. मौके पर लोगों ने मेयर को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. मुख्य रूप से घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई. इसके अलावा मुख्य मार्ग पर कई वर्षों से बंद पड़े नाले में हुए जलभराव का नजारा भी मेयर को दिखाया. वर्ल्ड बैंक की योजना के तहत क्षेत्र में बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधारीकरण का मुद्दा भी उठाया. मेयर ने कहा कि अतिक्रमणकारियों ने यदि दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लोगों ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया: इस दौरान मेयर ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. समस्याओं को सुनने के बाद जल्दी ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. मुख्य रूप से क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर बंद पड़े नाले और अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने मेयर के सामने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी दिखाई. मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने की वजह से लगातार संकरे हो रहे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग भी की. लोगों ने एम्स रोड के तिराहे पर न्यू साईं मेडिकल स्टोर के द्वारा सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग किए जाने पर नाराजगी जताई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मेयर पैदल ही शिवाजी नगर से अतिक्रमण का नजारा देखते हुए एम्स रोड तक पहुंची.