उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Rishikesh Mayor ने अतिक्रमणकारियों को दिया दो दिन का समय, लोगों की समस्या के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश - मेयर अनीता ममगाई

ऋषिकेश के शिवाजी नगर में स्थानीय लोगों को अतिक्रमण, खराब सड़क, टूटी हुई पाइपलाइन और जल-भराव जैसी समस्या से आए दिन रूबरू होना पड़ता है. इन समस्याओं के निराकरण के लिये मेयर अनीता ममगाई ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरिक्षण किया और लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं के जल्द निवारण का आश्वासन दिया. साथ ही मेयर ने दो दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए.

Mayor inspected Shivaji Nagar
मेयर ने लोगों की समस्या के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

By

Published : Mar 18, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Mar 18, 2023, 9:56 AM IST

Rishikesh Mayor ने अतिक्रमणकारियों को दिया दो दिन का समय

ऋषिकेश:मेयर अनीता ममगाई नगर निगम और जल संस्थान के अधिकारियों को लेकर शिवाजी नगर में निरीक्षण करने पहुंची. मौके पर लोगों ने मेयर को स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. मुख्य रूप से घरों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने पर नाराजगी जताई. इसके अलावा मुख्य मार्ग पर कई वर्षों से बंद पड़े नाले में हुए जलभराव का नजारा भी मेयर को दिखाया. वर्ल्ड बैंक की योजना के तहत क्षेत्र में बिछाई गई पेयजल पाइपलाइन की वजह से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के सुधारीकरण का मुद्दा भी उठाया. मेयर ने कहा कि अतिक्रमणकारियों ने यदि दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लोगों ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया: इस दौरान मेयर ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. समस्याओं को सुनने के बाद जल्दी ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. मुख्य रूप से क्षेत्र में पानी की निकासी को लेकर बंद पड़े नाले और अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने मेयर के सामने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी दिखाई. मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण होने की वजह से लगातार संकरे हो रहे मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग भी की. लोगों ने एम्स रोड के तिराहे पर न्यू साईं मेडिकल स्टोर के द्वारा सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग किए जाने पर नाराजगी जताई. लोगों के आक्रोश को देखते हुए मेयर पैदल ही शिवाजी नगर से अतिक्रमण का नजारा देखते हुए एम्स रोड तक पहुंची.

बजट होने पर भी समस्या का कोई हल नहीं: बताया बंद पड़े नाले को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो करोड़ का बजट बनाकर भेजा गया है. एमडीडीए की ओर से नाले की समस्या के समाधान को स्वीकृति भी दी गई है. मगर शासन में अभी तक फाइल अटकी हुई है. बजट मिल जाए तो शिवाजी नगर के लोगों की नाले से संबंधित समस्या का परमानेंट समाधान हो जाए.

ये भी पढ़ें :गुमानीवाला में कूड़ा निस्तारण प्लांट का विरोध, ग्रामीणों ने जाम की सड़क, पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

अतिक्रमण ना हटाने पर जुर्माना लिया जाएगा: मेयर ने अतिक्रमणकारियों को जल्द सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा. मेडिकल स्टोर संचालक को भी सड़क पर वाहन पार्क नहीं कराने के लिए निर्देशित किया. मेयर ने बताया कि शिवाजी नगर के लोगों की समस्याओं को सुना गया है. जल्द ही समस्याओं का समाधान करने के प्रयास शुरू किए जाएंगे. फिलहाल बंद पड़े नाले में भरे पानी को निकालने के लिए वैक्यूम वाहन लगाया गया है. समय-समय पर नाले की सफाई कराई जाएगी. अतिक्रमणकारियों ने यदि दो दिन में अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अतिक्रमण को भी कब्जे में लेगी.

Last Updated : Mar 18, 2023, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details