ऋषिकेश: महापौर ममता ममगईं ने वैक्सीनेशन व्यवस्थाएं परखने के लिए अधिकारियों के साथ देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को टीकाकरण के लिए पर्याप्त व्यवस्थाओं को बनाने रखने का निर्देश दिया.
महापौर ने बताया कि टीकाकरण केंद्र में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे युवा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टीकाकरण करा सकें, इसके लिए निगम कर्मियों द्वारा सफेद गोल मार्क बनवाए गए हैं. इसके अलावा उनके लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था भी टैंक के द्वारा कराई गई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी की गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिए शासन प्रशासन हर आवश्यक कदम उठा रहा है. उन्होंने कहा कि वायरस के ज्यादा घातक होने की वजह से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है. इसे लगवाने के बाद ही कोरोना से लड़ाई सार्थक होगी.
पढ़ें:खास मुलाकात: त्रिवेंद्र ने गणेश जोशी को बताया अनुभवहीन, कहा- उनकी टिप्पणी महत्वहीन