ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उन्होंने त्रिवेणी घाट पुलिस चोकी में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद घाट चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस मौके पर महापौर ने कहा कि आस्था पथ देवभूमि की शान है. यहां असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके, इसके लिए पुलिस प्रशासन के आग्रह पर नगर निगम की ओर से 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
महापौर ने त्रिवेणी घाट स्थित पुलिस चौकी में बने कैंट्रोल रूम का किया निरीक्षण. महापौर ने कहा कि इससे सुबह शाम आस्था पथ पर टहलने वाले बच्चों, महिलाओं एवं बुजुर्गों को जहां एक और सुरक्षा मिलेगी. वहीं, असमाजिक तत्वों पर भी शिकंजा कसने में पुलिस को आसानी होगी.
पढ़ें- नैनीताल में फिर शुरू हुआ रोप-वे का संचालन, पहले दिन फ्री रहा सफर
महापौर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों एवं तीर्थाटन व पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर नगर निगम प्रशासन की ओर से सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. कैमरे लगाने से मामले का खुलासा करने में मदद मिलेगी और अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर नहीं भाग सकेगा.
उन्होंने त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी में स्थापित कंट्रोल रूम पर भी तमाम आवश्यक जानकारियां जुटाईं. इस दौरान रोजाना देर शाम आस्थापथ पर गश्त करने के निर्देश भी घाट चोकी प्रभारी उत्तम रमोला को महापौर द्वारा दिए गए.