उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग को लेकर मेयर का बेतुका बयान, कहा- हर जगह एक्ट के अनुसार कार्य करना संभव नहीं - uttarakhand news

बता दें कि नगर निगम के द्वारा अवैध पर्किंग बनाकर वसूली कराए जाने को लेकर लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले में निकाय एक्ट का उल्लंघन भी खुलेआम देखने को मिल रहा है.

अनीता ममगाई

By

Published : May 18, 2019, 11:42 PM IST

ऋषिकेश: ISBT के पास नगर निगम के द्वारा अवैध पर्किंग कराए जाने को लेकर शनिवार को नगर निगम मेयर का बेतुका बयान सामने आया है. मेयर ने पर्किंग में निकाय एक्ट के अनुसार अनुमन्य से कई गुना अधिक वसूली को लेकर कहा कि यहां पर कोई एक्ट लागू नहीं होता यह अस्थाई पर्किंग है.

पार्किंग को लेकर मेयर का बेतुका बयान.

बता दें कि नगर निगम के द्वारा अवैध पर्किंग बनाकर वसूली कराए जाने को लेकर लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं, इस पूरे मामले में निकाय एक्ट का उल्लंघन भी खुलेआम देखने को मिल रहा है. निकाय एक्ट के अनुसार शहर में पर्किंग के लिए पहले टेंडर कराया जाता है. फिर एक्ट के अनुमन्य के अनुसार ही पर्किंग का शुल्क लिया जाता है, लेकिन यहां पर खुलेआम निकाय एक्ट को ताक पर रखकर नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है. यहां ना तो पार्किंग के लिए कोई टेंडर हुआ है और ना ही लोगों से अनुमन्य के अनुसार शुल्क लिया जा रहा है. इतना ही नही नगर निगम वन भूमि पर अपनी अवैध पर्किंग बनवाकर वसूली करवा रहा है.

पढ़ें-केदारनाथः सेफ हाऊस में आराम कर रहे पीएम मोदी, गुफा में करेंगे रात्रि विश्राम

वहीं, नगर निगम मेयर अनीता ममगाई ने अवैध पार्किंग को लेकर ऐसा बेतुका बयान दिया है. जो किसी के भी गले से नहीं उतर रहा. मेयर का कहना है कि यह पर्किंग चारधाम यात्रा के लिए अस्थाई रूप से बनाई गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर निगम द्वारा चारधाम यात्रा के मद्देनजर यह अस्थाई पार्किंग बनाई गई है. तो यहां यात्री वाहनों से शुल्क क्यों वसूला जा रहा है. वहीं, मेयर का कहना है कि यह अस्थाई पार्किंग है. इसलिए यहां पर कोई एक्ट लागू नहीं होता.

बहरहाल, कहते हैं कि सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोलता है. मेयर साहिबा का यह बयान भी उसी की बानगी भर है. ऐसे में जब नियमों का अनुपालन करवाने वाले ही नियमों को धता बताकर मनमानी करने में उतर आए तो कोई उन्हें कैसे रोक सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details