ऋषिकेशःएमडीडीए की कार्यशैली अकसर सवालों के घेरे में रहती है. खासकर ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में छोटे निर्माण करने वालों पर कार्रवाई और रसूखदारों पर मेहरबानी बरतने के आरोप लगते आए हैं. अब ऋषिकेशनगर निगम की मेयर अनिता ममगाई ने भी एमडीडीए की कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. जिनके जवाब एमडीडीए के अधिकारियों के पास नहीं है. जिससे मेयर काफी नाराज दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को फटकार (Anita Mamgain reprimands MDDA officials) लगाते हुए कार्रवाई में समानता और अपने मानकों को क्लियर करने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल, एमडीडीए यानी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (Mussoorie Dehradun Development Authority) के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद मेयर अनिता ममगाईं (Rishikesh Mayor Anita Mamgain) एक्शन में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने एमडीडीए, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई और अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक नगर निगम में बुलाई. बैठक के दौरान मेयर ने एमडीडीए के अधिकारियों से एक के बाद एक कई सवाल पूछे डाले. जिनके जवाब एमडीडीए के अधिकारी नहीं दे सके. जिस पर मेयर अनिता ममगाईं नाराज हो गईं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि एमडीडीए भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा है. नक्शा पास करने के दौरान एमडीडीए डेवलपमेंट चार्ज वसूलता है. जिसे कहां खर्च किया जा रहा है?