उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर खेल रहा 'पबजी' - Facebook page hacked

ऋषिकेश नगर निगम की मेयर अनीता ममगाईं का वेरिफाइड फेसबुक पेज हैक (rishikesh anita mamgai facebook page hacked) हो गया है. मेयर अनीता ममगाईं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यदि मेरे वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी.

rishikesh
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 26, 2022, 1:02 PM IST

ऋषिकेश: हैकर्स की नजर ऋषिकेश नगर निगम की वेबसाइट तक भी पड़ गयी है. ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं का वेरिफाइड फेसबुक पेज हैक (rishikesh anita mamgai facebook page hacked) हो गया है. यह जानकारी निगम के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट द्वारा मीडिया को दी गई. इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी गई है. पुलिस का आईटी सेल मामले की जांच में जुट गया है.

ऋषिकेश नगर निगम महापौर के जनसंपर्क अधिकारी अजय बिष्ट ने बताया है कि ऋषिकेश नगर निगम महापौर अनीता ममगाई का वेरीफाइड फेसबुक पेज किसी अज्ञात के द्वारा हैक कर लिया गया है. बिष्ट ने तुरंत अपने आईटी सेल को जानकारी दी. उसके बाद उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात द्वारा पेज हैक कर लिया गया है. उसके बाद पेज पर खेल की अन्य पोस्ट अपलोड की जा रही हैं और वर्ष 2022 की भी सारी पोस्ट जारी साइट से डिलीट मार दी गई हैं. वेबसाइट में नगर निगम से सम्बंधित काफी पोस्ट अपलोड थे, जिनमें फोटोग्राफ, वीडियो थे.

पढ़ें-रानीखेत: विधायक करन माहरा का फेसबुक पेज हैक, रिपोर्ट दर्ज

हालांकि प्रमुख पेज पर जो पोस्ट थी वे सब डिलीट कर दी गई हैं. कुछ लोगों की प्रतिक्रया भी आयी हैं. पोस्टों में अंदेशा जताया जा रहा है कि पेज शायद हैक हो गया है और पोस्ट पर पबजी खेलने संबंधी बात कही गई है. बाकी फोटो और वीडियो केटेगरी में जो पोस्ट की गई थी वे साइट पर दिख रही हैं. लोगों को लगातार वेबसाइट से निगम के कार्यों की जानकारी मिलती रहती थी. मेयर अनीता ममगाईं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि यदि मेरे वेरीफाइड फेसबुक पेज के ठीक होने तक कोई भी भ्रामक और गलत पोस्ट अपलोड की जाती है तो इस पोस्ट की जिम्मेदारी मेरी नहीं होगी.

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी को दी गई तहरीर में फेसबुक के वेरीफाइड पेज से छेड़छाड़ करने वाले अज्ञात के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details