ऋषिकेश:शहर में स्वच्छता को लेकर नगर निगम के अभिनव प्रयोग लगातार जारी हैं. नगर निगम प्रशासन वर्ष 2021 के स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में वार्ड संख्या 12 के प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर अनीता ममगाईं ने क्षेत्रवासियों को कंपोस्ट पिट का वितरण किया. जिसके तहत जहां शहर में एकत्र किए कूड़े को सेग्रिगेट किया जा रहा है, वहीं गीले कूड़े से कंपोस्ट खाद तैयार करने के लिए पिट्स तैयार किये गए हैं.
क्षेत्रीय पार्षद राकेश सिंह मियां की मौजूदगी में प्रगति विहार क्षेत्र में महापौर अनीता ममगाईं ने कंपोस्ट पिट अभियान का शुभारंभ किया. महापौर ने बताया कि शहर के तमाम 40 वार्डों में इस तरह का अभियान शुरू किया जाएगा. शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जा रहा है. महापौर ने लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा शहर आपका है, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी भी प्रत्येक नागरिक की है. सामूहिक सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम अव्वल आ पाएगा.