ऋषिकेश: उत्तराखंड के नगर निगम मेयरों ने मंगलवार को CM पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान सभी मेयरों ने CM धामी को बजट की कमी के चलते प्रभावित हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी.
CM से भेंट वार्ता के दौरान ऋषिकेश नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं ने मुख्यमंत्री धामी को अवगत कराया कि नगर पालिका से अपग्रेड हो कर बने नगर निगम में अभी तक बजट की राशि नहीं बढ़ाई गई है. इस वजह से निगम का सारा बजट कर्मचारियों की सैलरी देने में ही खर्च हो रहा है.
ये भी पढ़ें: First Test में ही भूकंप ALERT एप फेल!, दो घंटे तक रहा 'अनजान'
इससे निगम के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. मेयर अनिता ममगाईं ने मुख्यमंत्री धामी से निगम के लिए अवस्थापना बजट की मांग की. इसका तुरंत संज्ञान लेते हुए CM ने अधिकारियों को तत्काल नए क्षेत्रों से जुड़े निकायों में अवस्थापना बजट का फंड रिलीज करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 20 अगस्त को जेपी नड्डा का उत्तराखंड दौरा, चुनावी रणनीति को लेकर करेंगे 8 बैठक
वहीं, CM धामी ने कहा कि सरकार ने राज्य के विकास के लिए जो लक्ष्य तय किया है, उसी के अनुरूप योजनाओं को बजट दिया गया है. जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जाएगा. सरकार किसी भी योजना को धन की कमी होने की वजह से नहीं रुकने देगी. उधर अवस्थापना बजट की मांग पर तुरंत आदेश देने पर महापौर ममगाईं ने CM का आभार जताया.