उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश मेयर की पहल, वार्डों में जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं - ऋषिकेश मेयर अनिता ममगाईं

जनता दरबार में जहां आम लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तो वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है.

ऋषिकेश मेयर की पहल
ऋषिकेश मेयर की पहल

By

Published : Jan 22, 2021, 6:07 PM IST

ऋषिकेश: जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने पहल करते हुए जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया है. शुक्रवार को पहले दिन वार्ड संख्या 2, 3 व 4 में जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का निस्तारण कराया गया.

जनता दरबार में मेयर के साथ निगम और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों की कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. मेयर ममगईं ने कहा कि तमाम वार्डों में जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जनता दरबार लगाया जा रहा है. जनता दरबार में क्षेत्र के सामाजिक लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित कराई जा रही है.

जनता दरबार लगाकर सुनीं लोगों की समस्याएं.

पढ़ें-उत्तराखंड में खुला पहला बाल मित्र थाना, ये होगी खासियत

उन्होंने बताया कि जनता दरबार में जहां आम लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है तो वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है. जनता दरबार में आने वाली शिकायतों का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है. जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो इसके लिए वह खुद मॉनिटरिंग कर रही हैं. शिकायतकर्ता के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार किया जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details