ऋषिकेश: विधानसभा ऋषिकेश में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ का चयन किया गया है. सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने गांव को गोद लिया है. जिसके बाद गांव को 2023-24 तक आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. वहीं आने वाले दिनों में गांव की तस्वीर बदली नजर आएगी. खदरी खड़कमाफ गांव के चयन से ग्रामीणों में भी हर्ष की लहर है.
खदरी खड़कमाफ गांव को सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लिया गोद, अधिकारियों को दिए निर्देश - GramSabha Khadri Khadkamaf
पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने खदरी खड़कमाफ गांव को गोद लिया है. साथ ही हरिद्वार सांसद ने गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. गांव के चयन से लोगों में खुशी की लहर है.
सांसद ने कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश:बीते दिन पूर्व सीएम एवं हरिद्वार सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक खदरी खड़कमाफ गांव पहुंचे. बैठक में हरिद्वार सांसद ने संबंधित अधिकारियों को गांव के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में सांसद ने अधिकारियों के साथ गांव की सड़कों से लेकर मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए कार्ययोजना तैयार की. इस दौरान सांसद ने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से सुझाव भी लिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ गांव को एक वर्ष में आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करने के लिए जुट जाएं.
ग्रामीणों ने समस्या का कराया अवगत:उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश भी दिए. इस मौके पर ग्रामीणों ने अधिकारियों को गांव की समस्या से अवगत कराया. साथ ही तत्काल निस्तारण के लिए कार्रवाई करने की मांग की. वहीं गांव को सांसद द्वारा गोद लिए जाने पर लोगों को गांव की तस्वीर बदलने की उम्मीद है.