ऋषिकेश: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम जोरों पर चल रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और रेल लाइन का परीक्षण कराया जो सफल रहा. रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेंद्र पाठक ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन का ऋषिकेश में हुआ परीक्षण सफल रहा. वीरभद्र रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन तक 7 किलोमीटर की दूरी तक स्पेशल ट्रेन का ट्रायल भी किया गया.
रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेंद्र पाठक ने रेलवे अधिकारियों के साथ नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने निर्माण कार्य पर संतोष जताया. मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त के साथ डीआरएम तरुण प्रकाश, मुरादाबाद मंडल सीनियर डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर नवीन शाह और सीनियर डिवीजन कमर्शियल मैनेजर रेखा शर्मा भी मौजूद थीं.