उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का हुआ परीक्षण, जल्द शुरू हो सकती है ट्रेनों की आवाजाही - Rail line testing in Rishikesh

पहाड़ के लोगों के लिये खुशखबरी है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम जोरों पर चल रहा है. ऋषिकेश में रेल लाइन का परीक्षण सफल रहा है. उम्मीद है कि कुछ सालों में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन पहुंच जाएगी. ऐसा होगा तो पहाड़ के लोगों का जीवन ही बदल जाएगा.

Rishikesh train news
ऋषिकेश में सफल रहा रेल लाइन का परीक्षण

By

Published : Mar 18, 2020, 1:54 PM IST

ऋषिकेश: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम जोरों पर चल रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने ऋषिकेश रेलवे स्टेशन और रेल लाइन का परीक्षण कराया जो सफल रहा. रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेंद्र पाठक ने कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत रेलवे स्टेशन का ऋषिकेश में हुआ परीक्षण सफल रहा. वीरभद्र रेलवे स्टेशन से ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन तक 7 किलोमीटर की दूरी तक स्पेशल ट्रेन का ट्रायल भी किया गया.

रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त शैलेंद्र पाठक ने रेलवे अधिकारियों के साथ नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया. मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने निर्माण कार्य पर संतोष जताया. मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त के साथ डीआरएम तरुण प्रकाश, मुरादाबाद मंडल सीनियर डिवीजन ऑपरेटिंग मैनेजर नवीन शाह और सीनियर डिवीजन कमर्शियल मैनेजर रेखा शर्मा भी मौजूद थीं.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैलानी अब बाघों के साथ गैंडे का भी कर सकेंगे दीदार, कवायद तेज

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन से ये फायदा होगा

  • देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गौचर, कर्णप्रयाग रेल लाइन से जुड़ जाएंगे.
  • कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचने से टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा जिले के लोगों को फायदा.
  • बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा आसान हो जाएगी.
  • फूलों की घाटी देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details