उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में ऋषिकेश, महापौर अनीता ममगाई ने बांटे कंबल

तीर्थनगरी ऋषिकेश में इन दिनों ठंड के प्रकोप से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. शहर में तेज शीतलहर चल रही है.

mayor anita mamgai
महापौर ने गरीबों को बांटे कंबल

By

Published : Dec 16, 2019, 7:58 AM IST

ऋषिकेश:शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. सर्दी के इस मौसम में बेघर, गरीब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए नगर निगम आगे आया है. निगम की ओर से गरीबों और आसराविहीनों के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है. तीर्थ नगरी में गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए महापौर अनीता ममगाई ने रविवार को यात्रा बस अड्डे सहित विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित किए. ठंड से ठिठुर रहे कई आसराविहीनों को कंबल मिलने से राहत मिली.

महापौर ने बांटे कंबल.

महापौर ने कहा कि उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में आई तीर्थ नगरी में आसराविहीनों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आसराविहीनों को हरसंभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:लगातार बारिश से लहाई और मेंथा सहित कई फसल तबाह, प्रशासन लेगा नुकसान का जायजा

बढ़ती ठंड के मद्देनजर शहर के तमाम क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था भी शुरू की जा रही है. शहर में रेलवे स्टेशन, यात्रा बस अड्डे, घाट चौराहे, दून तिराहे, त्रिवेणी घाट सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव शुरु किए गए हैं. आवश्यकता पड़ने पर अन्य जगहों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details