ऋषिकेश:शहर में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शीतलहर से ठिठुरन बढ़ती जा रही है. शाम होते ही सड़कें वीरान हो जाती हैं. सर्दी के इस मौसम में बेघर, गरीब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए नगर निगम आगे आया है. निगम की ओर से गरीबों और आसराविहीनों के लिए हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है. तीर्थ नगरी में गरीबों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए महापौर अनीता ममगाई ने रविवार को यात्रा बस अड्डे सहित विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित किए. ठंड से ठिठुर रहे कई आसराविहीनों को कंबल मिलने से राहत मिली.
महापौर ने कहा कि उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में आई तीर्थ नगरी में आसराविहीनों को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आसराविहीनों को हरसंभव मदद दी जाएगी.