उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कृषि भूमि पर धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग, आंखें बंद करके बैठा MDDA - uttarakhand news

ऋषिकेश में भू-माफिया के हौसले बुलंद हैं. यहां ग्रामीण क्षेत्रों में भू-माफिया कृषि भूमि को उजाड़ कंक्रीट के जंगल खड़े करने की तैयारी में जुट गए हैं.

rishikesh
अवैध प्लॉटिंग

By

Published : Jan 22, 2020, 12:42 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है. अवैध प्लॉटिंग कर भू-माफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं, साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. आपको बता दें कि ऋषिकेश और इसके आसपास हजारों बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार किया जा रहा है. खास तौर पर पशुलोक आम बाग, श्यामपुर खदरी, श्यामपुर गुमानी वाला, श्यामपुर गढ़ी मैचक, छिद्दरवाला, साहबनागर, रायवाला, रायवाला खांडगांव सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अवैध प्लॉटिंग का कारोबार किया जा रहा है.

धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लॉटिंग.

ये भी पढ़े: पहाड़ के लोगों को राहत, अब दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा AIIMS

अगर बात MDDA की कार्रवाई की करें तो श्यामपुर गढ़ी मैचक में प्लॉटिंग पर कार्रवाई की गई थी, लेकिन वहां पर कार्रवाई के बाद विभाग ने भी आंखें बंद कर लीं और एक बार फिर से भू-माफिया प्लॉटिंग कर भूमि का सौदा करने में जुट गए हैं. गौरतलब है कि श्यामपुर गढ़ी मैचक के अलावा MDDA ने किसी अन्य स्थान पर कार्रवाई करने की जहमत तक नहीं उठाई.

वहीं अवैध प्लॉटिंग के मामले में जब स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध प्लॉटिंग को लेकर सरकार गंभीर है. अधिकारी भी कार्रवाई कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने भी सिर्फ इतनी बात करके अपना पल्ला झाड़कर इस मामले से किनारा कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details