ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश और इसके आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग का कारोबार चल रहा है. अवैध प्लॉटिंग कर भू-माफिया कृषि भूमि को तो उजाड़ ही रहे हैं, साथ ही सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का चूना लगा रहे हैं. आपको बता दें कि ऋषिकेश और इसके आसपास हजारों बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार किया जा रहा है. खास तौर पर पशुलोक आम बाग, श्यामपुर खदरी, श्यामपुर गुमानी वाला, श्यामपुर गढ़ी मैचक, छिद्दरवाला, साहबनागर, रायवाला, रायवाला खांडगांव सहित कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां अवैध प्लॉटिंग का कारोबार किया जा रहा है.
ये भी पढ़े: पहाड़ के लोगों को राहत, अब दुर्गम इलाकों में भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रहा AIIMS