ऋषिकेश: ऑपरेशन मुक्ति के तहत नागरिक पुलिस के साथ-साथ जीआरपी बिछड़ों और कम उम्र में काम-धंधे में लगे नाबालिगों को मुक्ति दिलाने में लगी है. इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों ने एक ऐसे नाबालिग को बरामद कर परिजनों तक पहुंचाया है, जो सालभर से लापता था. राजस्थान से गुमशुदा बेटा ऋषिकेश मिला तो परिजन उसे देखकर फफक पड़े.
जीआरपी की ऋषिकेश चौकी में तैनात सिपाही पंकज काला, विनेश कुमार और मनीष राठी के मुताबिक रेलवे स्टेशन में हरिद्वार जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन में 10 साल का नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा दिखा. काउंसलिंग में पता चला कि नाबालिग राजस्थान के कोटा शहर का रहने वाला है और माता-पिता की डांट से क्षुब्ध होकर वह साल 2021 में देहरादून पहुंचा.