ऋषिकेश: उत्तराखंड में पिछले हफ्ते हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. ऋषिकेश में अभी भी बारिश के कारण हुए नुकसान का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है. लेकिन गंगनगर में बारिश के कारण जलभराव की समस्या अभी भी बनी हुई है. लोगों को जलभराव के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही नगर वासियों को बीमारियां फैलने का डर भी सता रहा है. यही कारण है कि गंगानगर वासियों ने नगर निगम में नारेबाजी कर करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
जलभराव की समस्या से परेशान लोगों ने नगर निगम ऋषिकेश में दिया धरना, आंदोलन की दी चेतावनी - Rishikesh Ganganagar residents demonstrated
Waterlogging in Ganganagar जलभराव की समस्या को लेकर ऋषिकेश गंगानगर निवासियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन पानी की निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है.
सोमवार को अपनी समस्या के समाधान के लिए गंगानगर वासियों ने नगर निगम में प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम के अधिकारी गंगानगर में हो रहे जलभराव की समस्या का संज्ञान लेना नहीं चाहते हैं. गंगानगर के कई इलाकों में अभी तक पानी भरा हुआ है. निगम प्रशासन पानी की निकासी के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा है. पानी की निकासी नहीं होने से दर्जनों घरों में पानी भरने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. कई टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन खराब हो गए हैं.
ये भी पढ़ेंःबारिश का कहर: ऋषिकेश के पास नीलकंठ मार्ग पर हुआ भूस्खलन, 24 अगस्त तक भारी वर्षा का अलर्ट
नगर वासियों ने चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र की जलभराव की समस्या दूर नहीं हुई तो लोग नगर निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी. वहीं, नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि समस्या का संज्ञान लिया गया है. अधिकारियों को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करने का प्रयास शुरू कर दिया है.