ऋषिकेश: सरकार के आदेश के बावजूद गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग विकास में रोड़ा लगाने में लगा है. इसका नजारा उस समय देखने को मिला, जब गुमानीवाला के भट्टोवाला क्षेत्र में अखिलेश्वर महादेव मंदिर की 250 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.
वहीं, मौके पर मौजूद ठेकेदार ने सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति के कागज भी वन विभगा के अधिकारियों को दिखाए, फिर भी वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने नहीं दिया. इसके बाद मामला हंगामा और हाथापाई तक जा पहुंचा, जिसके बाद वन विभाग पीछे हटता दिखाई दिया. लंबी कहासुनी के बाद आखिरकार सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है.
बता दें कि मंगलवार को कई सालों के इंतजार के बाद अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास 250 मीटर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. सूचना मिलते ही वन विभाग ने काम रुकवा दिया. रेंजर एमएस रावत ने बताया कि यह भूमि वन विभाग की है. इस पर सड़क निर्माण नहीं हो सकता. निर्माण कार्य रुका तो इसकी भनक ग्रामीणों को लगी. ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.