उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश वन विभाग बना विकास में रोड़ा, स्वीकृत सड़क निर्माण को रुकवाया, ग्रामीणों ने किया विरोध - ऋषिकेश वन विभाग का ग्रामीणों ने किया विरोध

कई सालों के इंतजार के बाद अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास 250 मीटर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, लेकिन सरकार से स्वीकृति मिलने के बावजूद वन विभाग ने निर्माण कार्य रुकवा दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसका भारी विरोध किया. तब जाकर अधिकारी वहां से बैरंग लौटे.

Forest department stopped road construction in Gumaniwala
ग्रामीणों ने किया विरोध

By

Published : Nov 30, 2021, 5:32 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 6:44 PM IST

ऋषिकेश: सरकार के आदेश के बावजूद गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग विकास में रोड़ा लगाने में लगा है. इसका नजारा उस समय देखने को मिला, जब गुमानीवाला के भट्टोवाला क्षेत्र में अखिलेश्वर महादेव मंदिर की 250 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

वहीं, मौके पर मौजूद ठेकेदार ने सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति के कागज भी वन विभगा के अधिकारियों को दिखाए, फिर भी वन विभाग ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने नहीं दिया. इसके बाद मामला हंगामा और हाथापाई तक जा पहुंचा, जिसके बाद वन विभाग पीछे हटता दिखाई दिया. लंबी कहासुनी के बाद आखिरकार सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ है.

ग्रामीणों ने किया विरोध

बता दें कि मंगलवार को कई सालों के इंतजार के बाद अखिलेश्वर महादेव मंदिर के पास 250 मीटर की सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ. सूचना मिलते ही वन विभाग ने काम रुकवा दिया. रेंजर एमएस रावत ने बताया कि यह भूमि वन विभाग की है. इस पर सड़क निर्माण नहीं हो सकता. निर्माण कार्य रुका तो इसकी भनक ग्रामीणों को लगी. ग्रामीण मौके पर जमा हो गए.

ये भी पढ़ें:एक पहाड़ी राज्य, जो संघर्षों से बना... जिसके कई आंदोलनों ने 'सत्ता' को झुकाया

ग्राम प्रधान दीपा राणा ने बताया कि जिला पंचायत निधि से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. जिसकी बकायदा सरकार की ओर से स्वीकृति मिली हुई है. फिर भी वन विभाग विकास कार्यों में बाधा बन रहा है. 9 लाख की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य के पूरा होने से सैकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे. जर्जर सड़क होने की वजह से कई बार सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई रहती है.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के विरोध के बावजूद वन विभाग अपनी हठधर्मिता दिखाने में लगा है. काफी बहस होने के बाद वन विभाग बैरंग लौट गया. जिसके बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया है. मौके पर मौजूद ग्रामीण मीना परमार और रजनी रावत ने बताया कि यदि वन विभाग फिर से विकास कार्य में बाधा बनता है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Last Updated : Nov 30, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details