उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की दस्तक से दहशत में थे ग्रामीण, वन विभाग ने लगाया पिंजरा - Guldar's Terror News in Bharat Vihar

ऋषिकेश के भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक से ग्रामीण खासे परेशान थे. वन विभाग हरकत में आया और विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया है.

ऋषिकेश में गुलदार का आतंक न्यूज Guldar's Terror News in Rishikesh
गुलदार के लिए लगाया गया पिंजरा

By

Published : Dec 21, 2019, 11:32 PM IST

ऋषिकेश: नगर के भरत विहार और आवास विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक के चलते लोग खौफ में जीने को मजबूर थे. पहले वन विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि ईटीवी भारत ने इस क्षेत्र में गुलदार की दहशत की खबर को प्रमुखता दी थी. ऐसे में अब वन विभाग हरकत में आया है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है.

गुलदार को पकड़ने के लिए भरत विहार में वन विभाग ने लगाया पिंजरा

भरत विहार और आवास विकास के लोग गुलदार की वजह से खौफ के साए में जीने को मजबूर थे. स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से सुरक्षा की गुहार भी लगाई. लेकिन वन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. भरत विहार के ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पीड़ा को ईटीवी भारत से बयां किया था. जिसके बाद वन विभाग नींद से जागा और शनिवार को भरत विहार में वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया.

ये भी पढ़े:नाबालिग को भगा ले जाने वाला आरोपी अरेस्ट, 6 जिंदा कारतूस और एक तमंचा बरामद

स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने बताया कि कई दिन से लगातार गुलदार इस क्षेत्र में देखा जा रहा था, गुलजार की तस्वीरें भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. वन विभाग को फुटेज भी भेजा गया लेकिन विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया. लेकिन, अब वन विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए इलाके में पिंजरा लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details