उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष का निधन, एम्स में ली अंतिम सांस - Executive Chairman of Rishikesh Nagar Congress Committee

ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का निधन हो गया है. करीब दो सप्ताह पहले शिव मोहन मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया था.

Rishikesh
ऋषिकेश कांग्रेस कार्यकारी नगर अध्यक्ष का निधन

By

Published : Sep 19, 2020, 3:23 PM IST

ऋषिकेश: नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष मोहन मिश्रा का निधन हो गया है. उन्होंने एम्स में इलाज के दौरान अंतिम सांसें ली. शिवमोहन मिश्रा (48) कोरोना संक्रमित होने पर एम्स में भर्ती किया गया था.

ऋषिकेश नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव मोहन मिश्रा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि एम्स में इलाज के दौरान शिव मोहन की किडनी फेल हो गई. शिव मोहन मिश्रा के निधन से जहां पूरे कांग्रेस परिवार में शोक की लहर है. वहीं, शहरवासियों ने भी शिव मोहन के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. शिव मोहन मिश्रा अपने पीछे दो बेटे पत्नी और भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.

पढ़ें-बच्चे की मौत के बाद बृजेश हॉस्पिटल पर फूटा गुस्सा, कोतवाली का घेराव

बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले शिव मोहन मिश्रा को कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उपचार के लिए एम्स में भर्ती किया गया था. जहां उपचार के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव हो गई थी. मगर, अन्य बीमारियों से ग्रसित होने की वजह से उनका इलाज एम्स में ही चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details