ऋषिकेशः तीर्थ नगरी ऋषिकेश में 'अविरल' प्रोजेक्ट स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में नगर निगम ऋषिकेश को अव्वल बनाएगा. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में अनेकों विकास परियोजनाओं को मूर्त रूप देने के बाद नगर निगम प्रशासन अभी से ही वर्ष 2021 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुट गया है. इसमें किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए, इसके लिए नगर निगम प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है.
सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल ने बताया कि शहर में प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण के लिए निगम और जीआई जेड कंपनी के बीच करार हुआ है. प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए उनको नोडल अधिकारी बनाया गया है. इसमें खास बात ये है कि विदेशी तकनीक पर आधारित करोड़ों रुपए की इस योजना में प्लास्टिक कूड़े के निस्तारण के लिए निगम को खर्चा नहीं करना पड़ेगा. सारा पैसा कपंनी ही लगाएगी.
उन्होंने बताया कि कंपनी जीआई जैड कम्पनी प्लास्टिक से उत्पन्न कूड़े को साफ करने में सहयोग करेगी. इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को "अविरल" नाम दिया गया है, जो गंगा नदी में या उसके आस-पास प्लास्टिक वेस्ट को कम करेगा. महापौर अनीता ममगाई की माने तो यह एक मेटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एमआरएफ ऋषिकेश में बनाएगी. जिससे प्लास्टिक कूड़ा शहर से कम होने पर स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में निगम बेहतरीन प्रदर्शन करेगा.