ऋषिकेश: शहरी क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को मुकम्मल करने के लिए नगर निगम का प्रशासन आय स्रोत को और विकसित करने में लगा है. इसका रिजल्ट भी अब सामने है. बीटीसी पार्किंग(Rishikesh BTC Parking) का अभीतक वार्षिक ठेका अधिकतम करीब 55 लाख रुपए में हुआ था, जबकि, इस बार यह दोगुनी कीमत यानी करीब एक करोड़ 21 लाख रुपए में हुआ है. नगर निगम गठन के बाद यह पहला ऐसा मौका है, जिसमें किसी स्रोत से दोगुनी आय का रास्ता साफ हुआ है.
संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड (बीटीसी) पार्किंग को 55 लाख रुपए से एक करोड़ 21 लाख रुपए तक ले जाने में अधिशासी अभियंता विनोद जोशी की भूमिका अहम बताई जा रही है. बता दें कोरोना काल में नगर निगम प्रशासन को भी आय स्रोत से राजस्व नहीं मिलने से नुकसान हुआ था. नगरपालिका से निगम बनने के बाद समीपवर्ती दो ग्रामसभाओं को इसमें मर्ज किया गया, बावजूद, सुविधाओं के लिए बजट की कमी बातें अक्सर सामने आती रही.