उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CBSE रिजल्ट: उत्तराखंड टॉपर सागर का सपना IAS बनना, एक्टर अक्षय कुमार हैं रोल मॉडल

सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के परीणाम जारी कर दिए. दून रीजन में 88.22 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसदी रहा था. ऋषिकेश के सागर गर्ग ने उत्तराखंड टॉप किया है.

By

Published : Jul 13, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 10:03 AM IST

ऋषिकेश का सागर गर्ग
ऋषिकेश का सागर गर्ग

ऋषिकेश:सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) के 12वीं के रिजल्ट सोमवार दोपहर को घोषित हो गए हैं. ऋषिकेश के सागर गर्ग ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 12वीं में 99.60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. बेटे की इस कामयाबी से सागर के माता-पिता काफी खुश हैं. पड़ोसी और रिश्तेदार सागर को घर आकर व फोन पर बधाई दे रहे हैं. सागर के साथ देहरादून के प्रेमनगर निवासी देव ज्योति चक्रभारती ने भी संयुक्त रूप से उत्तराखंड टॉप किया है. दोनों ने 500 में से 498 अंक हासिल किये हैं.

सागर डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश के छात्र हैं. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है. सागर ने बताया कि वे रोज पांच से छह घंटे तक पढ़ाई करते थे. सागर भविष्य में आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. सागर पढ़ाई के साथ-साथ अन्य खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी रुचि रखते हैं. सागर कराटे के काफी शौकीन हैं. वह अपना रोल मॉडल अक्षय कुमार को मानते हैं.

सागर गर्ग ने उत्तराखंड में पहला स्थान हासिल किया है

पढ़ें-सीबीएसई रिजल्ट: रामनगर की बेटी प्रियांशी मित्तल ने किया उत्तराखंड में दूसरा स्थान हासिल

सागर की इस कामयाबी से उनके माता-पिता भी काफी उत्साहित हैं. उनके माता-पिता ने कहा कि सागर ने मन लगाकर पढ़ाई किया जिसका परिणाम आज सबके सामने है. उसने उत्तराखंड टॉप किया है. सागर के माता-पिता ने कहा कि उन्होंने कभी भी पढ़ाई के लिए अपने बेटे पर दवाब नहीं बनाया है. बच्चों पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाना चाहिए और उनको आजादी से पढ़ने के लिए छोड़ देना चाहिए.

गौर हो कि इस बार उत्तराखंड का टोटल रिजल्ट 83.22% प्रतिशत रहा है. जबकि बोर्ड का ओवरआल रिजल्ट 88.78% रहा है. 12वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने 5.96% प्रतिशत सफलता हासिल की है. दून रीजन में 83.22% छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04% रहा था. इस बार सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे. कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था.

इस बार उत्तराखंड में 12वीं की परीक्षा में 35,217 छात्र-छात्राओं ने दी थी. जिसमें 20,310 छात्र और 14,260 छात्राएं थीं. इस बार की परीक्षा में 30,319 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. जिसमें 17,061 छात्र और 13,258 छात्राएं पास हुईं हैं. इस तरह कुल 86.09 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जिनमें 84% छात्र और 88.94% छात्राएं हैं.

Last Updated : Jul 14, 2020, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details