ऋषिकेश:सड़क किनारे अपना जीवन यापन करने वाले बागड़ियों (खानाबदोश) ने अपने रोजगार के लिए सुरक्षित स्थान की मांग की है. जिस पर ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाई ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
गौर हो, देहरादून रोड पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद बागड़िए खौफ में नजर आ रहे हैं. बागड़ियों ने नगर निगम की महापौर अनिता ममगाईं से रोजगार करने के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है. नगर निगम की महापौर ने भी समस्या को गंभीरता से लेते हुए बागड़ियों के लिए सुरक्षित स्थान तलाश कर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.
देहरादून रोड सड़क हादसे के बाद दहशत में बागड़िया परिवार. बता दें, करीब 2 महीने पहले सड़क किनारे रात के समय सोते हुए बागड़ियों पर अनियंत्रित डंपर चढ़ गया था, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद से बागड़िये डरे हुए हैं.
पढ़ें- नॉनवेज खाने और खरीदने से पहले रहे 'अलर्ट', ध्यान रखें ये जरूरी बातें
इस पर महापौर अनीता ममगाईं का कहना है कि बहुत जल्द सड़क के किनारे अपना जीवन यापन करने वाले बागड़ी परिवारों के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि देहरादून-ऋषिकेश हाईवे के पास पुल के नीचे जगह. है उस जगह को अस्थाई रूप से इन परिवारों को के लिए दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए वह पूरा प्रयास करेंगी.