उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक हफ्ते बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग, छोटे वाहनों की आवाजाही हुई शुरू - Road Cutting work Pauri

17 जुलाई से तोता घाटी में बंद पड़ा ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खुल गया है. यहां पर लगभग 50 मीटर सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा आने के कारण खाई में समा गई थी.

rishikesh-badrinath-road
सात दिन बाद खुला ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग

By

Published : Jul 24, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:25 PM IST

श्रीनगर:भारी बारिश और भूस्खलन से लगातार सात दिन बंद रहने के बाद ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया. संबंधित विभाग ने तोता घाटी में ठेकेदार को निर्देशित किया है कि यातायात के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का ध्यान रखा जाए. हालांकि मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान फिर हल्की बारिश की संभावना जताई है.

एक हफ्ते बाद खुला ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

पढ़ें-महाकुंभ की बैठक में अधिकारियों से खफा मदन कौशिक, छोड़ी बैठक और निकल गए बाहर

बता दें कि, पिछले 17 जुलाई से बंद पड़ा ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग तोता घाटी के समीप खुल गया है. यहां पर लगभग 50 मीटर सड़क रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा आने के कारण खाई में समा गई थी. कड़ी मशक्कत के बाद इस मार्ग को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है. बताया जा रहा है कि सड़क कटिंग के दौरान पोकलैंड चालक के ऊपर चट्टान गिरने से वो घायल हो गया था, हालांकि अब चालक की हालत में काफी सुधार है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि छोटे वाहनों के लिए मार्ग खुल गया है, लेकिन फिर भी तोता घाटी में सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार को सभी सुरक्षा पहलुओं का ध्यान को कहा गया है. उन्होंने बताया कि अभी भी तोता घाटी में रोड चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है. इसलिए बड़े वाहन ऋषिकेश,नरेंद्र नगर, चंबा, टिहरी होते हुए श्रीनगर से जाएंगे. जबकि श्रीनगर से बड़े वाहन मलेथा, टिहरी, चंबा नरेंद्रनगर होते हुए ऋषिकेश पहुंचेंगे.

Last Updated : Jul 24, 2020, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details