ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश की ओर से मूत्राशय, प्रजनन अंगों और किडनी के कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए अच्छी खबर है. संस्थान के यूरोलाॅजी विभाग में इस बीमारी के निदान के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा के साथ ही उच्चस्तरीय तकनीक आधारित उपचार उपलब्ध है. विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार इस तकनीक से की जाने वाली सर्जरी में जोखिम कम होता है. साथ ही मरीज को अस्पताल से जल्दी ही छुट्टी दे दी जाती है.
एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी विभाग में मूत्र संबंधी रोगों, मूत्राशय, गुर्दे, प्रोस्टेट, और जनन अंगों को प्रभावित करने वाले यूरोलॉजिकल कैंसर के निदान की अत्याधुनिक तकनीक की सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके साथ ही संस्थान में मूत्र रोग से संबंधित किडनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित रोगियों की नई तकनीकियों के तहत रोबोट की सहायता से भी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
पढ़ें-सिडकुल घोटाले की जांच में तकनीकी कमेटी करेगी एसआईटी की मदद
एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में विस्तृत परीक्षण और जांच के आधार पर यूरोलाॅजिकल से संबंधित कैंसर के निराकरण के लिए अत्याधुनिक और उत्कृष्ट तकनीक उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि ऋषिकेश एम्स राज्य का एकमात्र ऐसा स्वास्थ्य संस्थान है जिसमें किडनी, मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध दी जा रही है. संस्थान के यूरोलाॅजी विभाग में पुरुष और महिलाओं के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम काम कर रही है.