उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज होगा अंकिता का अंतिम संस्कार, पिता बोले- दरिंदों को मिले फांसी

एम्स ऋषिकेश में पोस्टमॉर्टम के बाद अंकिता भंडारी के शव को श्रीनगर गढ़वाल उनके पैतृक घाट के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान ऋषि‍केश एम्‍स मोर्चरी में मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को रोका और उनकी मांग थी कि पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. वहीं, आज सुबह 8 बजे श्रीनगर के आईआईटी घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 24, 2022, 6:37 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 6:15 AM IST

देहरादून: अंकिता भंडारी मर्डर केस (ankita bhandari murder case) में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा आक्रोश है. अंकिता का शव मिलने के बाद लोग आरोपियों को फांसी की मांग कर रहे हैं. शनिवार 24 सितंबर को अंकिता भंडारी के शव का ऋषिकेश एम्स में पोस्टमॉर्टम किया गया. जिसकी रिपोर्ट जल्द ही अस्पताल प्रशासन एसआईटी (postmortem report of anikta bhandari) को सौंपेगा. वहीं, पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में आज सुबह 8 बजे अंकिता का दाह संस्कार किया जाएगा. ऐसे में एहतियातन स्थानीय प्रशासन ने आईआईटी घाट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा है.

बता दें कि पोस्टमार्टम के दौरान एम्स में कांग्रेसियों के नेतृत्व में लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस को लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा. लोगों की भीड़ एंबुलेंस के आगे लेटती हुई नजर आई. भीड़ ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस से उलझते हुए भी नजर आए.

पोस्टमॉर्टम में अंकिता के शरीर पर मिले जख्मों के कई निशान!

पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलकित ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव

सुबह से शाम तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एम्स में जहां जनपद पौड़ी गढ़वाल के पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान मौजूद रहे. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे भी स्थिति पर अपनी नजर बनाए रखी. डोईवाला रानीपोखरी रायवाला ऋषिकेश क्षेत्रों से पुलिस बल मौके पर तैनात रहा. खुद एसपी देहात कमलेश उपाध्याय पूरे स्थिति पर अपनी नजर रखती हुई दिखाई दी. पल-पल की खबर जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम तक पहुंचाते हुए भी अधिकारी दिखाई दिए.
पढ़ें-अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलकित ने लड़की पर भाई को स्पेशल सर्विस देने का बनाया था दबाव

वहीं, इस मौके पर अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उनकी बेटी को दरिंदों ने मार डाला है, इसके लिए वह दरिंदों के लिए फांसी की सजा चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो तथा नागरिकों के सहयोग से उनकी शिकायत को गंभीरता से लिया गया. उन्होंने कहा कि आरोपितों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई और बेटी इस तरह की दरिंदों की शिकार ना बने. उन्होंने कहा कि अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर में किया जाएगा. अंकिता की मां वहीं मौजूद है. उधर, एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एम्स प्रशासन पौड़ी जिला प्रशासन को भेजेगा. फिलहाल, परिजन अंकिता का शव लेकर श्रीनगर की ओर रवाना हो गए हैं. आज सुबह श्रीनगर के आईआईटी घाट में अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आरोपियों ने अंकिता से की थी मारमीट:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंकिता भंडारी पोस्टमॉर्टम के दौरान इस बात की तस्दीक हुई है. उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. साथ ही उसकी एक आंख बाहर भी निकली है. हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी.

ऐसे में शरीर पर मिली गहरी चोटों से इस बात का भी अंदेशा जताया जा रहा है कि अंकित को बैराज में धक्का देने से पहले आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. हालांकि, जल्द अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन द्वारा एसआईटी के सुपुर्द की जाएगी, जिससे आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें.

Last Updated : Sep 25, 2022, 6:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details