ऋषिकेश: एम्स कोरोना की इस लड़ाई में जीवनदायनी साबित हो सकता है. ऋषिकेश एम्स में कोरोना के चलते व्यवस्थाओं को मुस्तैद किया गया है. एम्स प्रशासन द्वारा कोरोना के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया, जिसमें किसी भी कोरोना संदिग्ध मरीज की सूचना मिलने पर पुलिस की सहायता से तत्काल संदिग्ध को क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों के लिए निःशुल्क परामर्श हेतु एक नम्बर भी जारी किया गया है. जिसमें अलग अलग समय पर डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे.
कोरोना वायरस के चलते मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिस कंट्रोल रूम के लिए एक लैंड लाइन नम्बर एवं एक मोबाइल नम्बर जारी किया है. कंट्रोल रूम में कोई भी कोरोना संदिग्ध सूचना मिलने पर डॉक्टरों द्वारा पुलिस की सहायता ली जाएगी. जिसके बाद सन्दिग्ध मरीज को ऋषिकेश एम्स में क्वारंटाइन किया जाएगा एवं जरूरत पड़ने पर बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में मरीज को रखा जाएगा.