उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ने हेली एंबुलेंस को अटल आयुष्मान योजना में शामिल करने का भेजा प्रस्ताव - Atal Ayushman Yojana

एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हेली एंबुलेंस को आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

Rishikesh AIIMS
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Dec 4, 2020, 6:47 PM IST

ऋषिकेश: बीते दिनों एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस को अटल आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपा गया था. वहीं, एम्स प्रशासन ने अब राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है. सरकार से अगर मंजूरी मिल जाती है तो पहाड़ों के दूरस्थ इलाकों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा.

गौर हो कि ऋषिकेश एम्स में 12 अगस्त 2020 को एयर एंबुलेंस का शुभारंभ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था. उसी दिन एम्स प्रशासन के द्वारा हेली एंबुलेंस को अटल आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिए मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपा गया था. अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो पहाड़ की जनता को इसका लाभ मिल सकेगा.
पढ़ें-लक्सर: फर्जी तरीके से जमीन बेचने के मामले में अब SIT जांच की सिफारिश
एम्स निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए हेली एंबुलेंस को आयुष्मान योजना में सम्मिलित करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा है उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव सरकार के द्वारा पास कर हेली एंबुलेंस को अटल आयुष्मान योजना में सम्मिलित कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details