उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स के नए निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने कार्यभार ग्रहण किया - उत्तराखंड एम्स के नए निदेशक

सोमवार को एम्स रायबरेली के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने ऋषिकेश एम्स का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों और फैकेल्टी सदस्यों से मुलाकात की और उनसे एम्स ऋषिकेश के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

ऋषिकेश एम्स
ऋषिकेश एम्स

By

Published : Sep 20, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:07 AM IST

ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में सोमवार को नए निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान संस्थान के अधिकारियों, फैकेल्टी सदस्यों और चिकित्सकों ने उनका स्वागत किया.

सोमवार को एम्स रायबरेली के निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने ऋषिकेश एम्स का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों और फैकेल्टी सदस्यों से मुलाकात की और उनसे एम्स ऋषिकेश के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

पढ़ें- दून मेडिकल कॉलेज के 5 छात्र हॉस्टल से निष्कासित, ये है पूरा मामला

प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने 1977 में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला (हिमाचल प्रदेश) से एमबीबीएस किया. उन्होंने 1981 में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़ से एमडी पैथोलॉजी और 1994 में रॉयल कॉलेज लंदन से एमआरसी पैथोलॉजी की डिग्री हासिल की.

राजवंशी ने पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ से अपना सीनियर रेजीडेंसी किया. साथ ही प्रो. राजवंशी वर्ष 2007 से 2019 तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्रभारी प्रोफेसर भी थे.

इसके अलावा वह 23 मार्च 2020 तक पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के डीन (अनुसंधान) और डीन (अकादमिक) भी रहे हैं. उन्हें 23 मार्च 2020 को एम्स रायबरेली का कार्यकारी निदेशक और सीईओ नियुक्त किया गया और अब उन्होंने सोमवार (20 सितंबर) को एम्स ऋषिकेश का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है.

गौरतलब है कि एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत बीती 13 सितंबर को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त हो गए थे. उनके स्थान पर प्रो. राजवंशी ने निदेशक का पदभार ग्रहण किया है. इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता एवं अन्य संकाय सदस्य तथा अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details