उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एम्स ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, घर बैठे मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी - Rishikesh AIIMS Official YouTube channel

आम नागरिकों को एम्स में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित जानकारियां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश ने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है.

एम्स
एम्स ऋषिकेश ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल

By

Published : Dec 5, 2020, 7:08 AM IST

ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उपलब्ध होने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और उपचार की जानकारियां अब जनमानस को संस्थान के अपने यूट्यूब चैनल एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल के माध्यम से मिल सकेंगी. संस्थान ने अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च कर दिया है. इसमें विभिन्न उपचार व अन्य गतिविधियों की जानकारी वाले वीडियो अपलोड किए गए हैं.

एम्स के यूट्यूब चैनल का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने किया.

’एम्स ऋषिकेश ऑफिशियल’ चैनल का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चैनल में संस्थान में संचालित स्वास्थ्य संबंधी तमाम गतिविधियों और मौजूदा सुविधाओं की जानकारी वाले वीडियो उपलब्ध रहेंगे. इस चैनल के माध्यम से देश और दुनिया के किसी भी कोने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ऋषिकेश में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:राजधानी में गोल्डन कार्ड बनाने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल-डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि एम्स का प्रयास है कि स्वास्थ्य सुविधाओं, मेडिकल तकनीकों, अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ-साथ संस्थान की अन्य गतिविधियों को आम नागरिकों, मरीजों और उनके तीमारदारों तक सुलभता से पहुंचाया जाए, इसके लिए हर प्रकार के संचार माध्यमों का उपयोग किया जाए. जिससे खासकर गरीब व जरूरतमंद लोग इलाज से किसी भी तरह से वंचित नहीं रह सकें.

निदेशक ने कहा कि वर्तमान समय में सूचनाओं और जानकारियों को हासिल करने के लिए यूट्यूब जैसी संचार सुविधाएं एक सशक्त माध्यम हैं. लिहाजा लोगों को चाहिए कि एम्स ऋषिकेश के ऑफिशियल यूट्यूय चैनल https://www.youtube.com/channel/UC99FNd_PvsKXwXispfxmjhg/videos से जुड़कर जानकारी हासिल करें, साथ ही एम्स में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां दूसरे लोगों तक भी पहुंचाएं, जिससे जरूरतमंद लोगों को इलाज सुलभ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details