ऋषिकेश: ऋषिकेश एम्स ने मरीजों के तीमारदारों के लिए एडवाइजरी जारी किया है. एम्स में जो भी मरीज आएगा उसके साथ एक ही तीमारदार के आने की अनुमति होगी. इसके साथ ही मरीज के साथ-साथ तीमारदार का भी कोविड टेस्ट किया जाएगा. कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही तीमारदार को मरीज के पास जाने की अनुमति दी जाएगी.
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते ऋषिकेश एम्स ने एडवाइजरी जारी करते हुए पेशेंट के साथ एक ही तीमारदार को आने की अनुमति दी है. ताकि, एम्स में अनावश्यक भीड़ ने बढ़े. एम्स प्रशासन ने निर्देश जारी किया है कि मरीज के साथ आने वाले तीमारदार का भी मरीज के साथ कोविड टेस्ट किया जाएगा. जिसके बाद दोनों की रिपोर्ट आने तक दोनों को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा. तीमारदार और मरीज की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को साथ रहने अनुमति दी जाती है. जिसके बाद तीमारदार मरीज की देखभाल कर सकता है.