ऋषिकेश: कोरोना वायरस के संकट के बीच तमाम ब्लड बैंक में खून की कमी होने लगी है. ब्लड बैंक में खून की कमी को देखते हुए ऋषिकेश रोटरी क्लब द्वारा हरिद्वार रोड पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
क्लब के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में मेडिकल टीम ने एम्स ऋषिकेश के लिए 30 यूनिट रक्त एकत्रित किए हैं. रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों से रक्तदान कराया गया.
ऋषिकेश एम्स को मिला 30 यूनिट खून. ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: तीन दिन बाद खुले बैंक, लॉकडाउन के प्रति दिखी जागरूकता
कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड के ब्लड बैंक खून की कमी से जूझ रहे हैं. ऋषिकेश में खून की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एम्स के सहयोग से सामाजिस संस्थाओं को रक्तदान शिविर लगाने के लिए आमंत्रित किया था.
ऋषिकेश रोटरी क्लब ने पहल करते हुए रक्तदान शिविर लगाया और 30 यूनिट खून एम्स प्रशासन को सौंपा. रोटरी क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र बर्तवाल के मुताबिक एम्स और अन्य संस्थाओं के सहयोग से रोटरी क्लब ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए 30 यूनिट खून एम्स के लिए एकत्रित किया है.