उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Honey Bees Attack: एम्स ऋषिकेश के कर्मचारी को मधुमक्खियों ने मारे 300 डंक, आईसीयू में भर्ती - Rishikesh AIIMS employee

ड्यूटी से घर लौट रहे एम्स ऋषिकेश में तैनात एक नर्सिंग स्टाफ पर मधुमक्खियों ने हमला कर घायल कर दिया. यही नहीं कार सवार लोगों ने जब युवक की हेल्प करनी चाही तो मधुमक्खियों ने उन पर भी हमला बोल दिया. जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे आईसीयू में भर्ती किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 28, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Mar 1, 2023, 2:10 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब राहुल नौटियाल अपने घर जौलीग्रांट लौट रहा था, तब मधुमक्खियों ने उस पर हमला किया. राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहुल को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर चिकित्सक उसके उपचार में जुटे हुए हैं. वहीं राहुल के शरीर से मधुमक्खियों के 300 डंक निकाले गए हैं और उसके कान के भीतर से भी जिंदा मधुमक्खी निकाली गईं.

घर लौटते वक्त किया हमला:एम्स में नर्सिंग आफिसर के पद पर तैनात राहुल नौटियाल (26) निवासी जौलीग्रांट, अपने घर लौट रहा था. तभी ऋषिकेश देहरादून स्टेट हाइवे वन विभाग चौकी से कुछ दूरी पर ही स्कूटी सवार राहुल नौटियाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए. कुछ लोगों ने राहुल की मदद करनी चाही, लेकिन मधुमक्खियां कार सवार लोगों पर हमला करने के लिए कार में भी घुस गई.
पढ़ें-Nainital Leopard Terror: नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत

मदद कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला:मधुमक्खियों के कार में घुसने से मदद कर रहे लोग भी घबरा गए. जिसके बाद 108 सेवा की मदद से राहुल को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट लाया गया. अठुरवाला जौलीग्रांट निवासी राहुल के पिता ओमप्रकाश नौटियाल ने बताया कि हिमालयन हॉस्पिटल की इमरजेंसी में राहुल के शरीर से चिकित्सकों ने मधुमक्खी के करीब 300 डंक निकाले हैं. उसके कान के भीतर से भी जिंदा मधुमक्खी निकाली गई. उसकी हालत गंभीर बनी है, राहुल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

ये कैसा जवाब:लोगों का कहना है कि वन विभाग चौकी में तैनात वन कर्मियों को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन मोबाइल पर बातचीत में व्यस्त कर्मचारी ने मदद करना तो दूर उल्टा यह जवाब दिया कि कोई बात नहीं यह व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा बेहोश हो जाएगा. जबकि नागरिक संबंधित क्षेत्र में आग से धुआं पैदा कर मक्खियों को भगाने की मांग कर रहे थे.

Last Updated : Mar 1, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details