ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक नर्सिंग स्टाफ पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जब राहुल नौटियाल अपने घर जौलीग्रांट लौट रहा था, तब मधुमक्खियों ने उस पर हमला किया. राहुल की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहुल को जौलीग्रांट के हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर चिकित्सक उसके उपचार में जुटे हुए हैं. वहीं राहुल के शरीर से मधुमक्खियों के 300 डंक निकाले गए हैं और उसके कान के भीतर से भी जिंदा मधुमक्खी निकाली गईं.
घर लौटते वक्त किया हमला:एम्स में नर्सिंग आफिसर के पद पर तैनात राहुल नौटियाल (26) निवासी जौलीग्रांट, अपने घर लौट रहा था. तभी ऋषिकेश देहरादून स्टेट हाइवे वन विभाग चौकी से कुछ दूरी पर ही स्कूटी सवार राहुल नौटियाल पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए. कुछ लोगों ने राहुल की मदद करनी चाही, लेकिन मधुमक्खियां कार सवार लोगों पर हमला करने के लिए कार में भी घुस गई.
पढ़ें-Nainital Leopard Terror: नैनीताल डिग्री कॉलेज के पास घूमता दिखा गुलदार, छात्रों में दहशत